एक घने जंगल के बीच बसा यह शहर
एक तरफ यह काला अंधेर जंगल
एक तरफ ये चमचमाती इमारतों में जगमाती रौशनी
रात के सन्नाटे में गूँजती जुगनुओं की आवाज़
और उन इमारतों में भटकती तन्हा रूहों की खामोश चीख
एक ओर थमे हुये से वक़्त के ये कुछ पल
एक ओर हवा सी उड़ती ज़िन्दगी की जद्दो जेहद
मुठ्ठी में से रेत की तरह छूटती चंद पुरानी यादें
और दिन-ब-दिन सामने आती दुनिया की कड़वी हक़ीक़तें
और इन दोनों सिरों के बीच खड़ा एक मैं
कभी फुर्सत की तलाश में, कभी तन्हाई की..
No comments:
Post a Comment